छावनियों में बी-3 के रूप में वर्गीकृत भूमियों से संबंधित डाटाबेस

यदि आप किसी भी छावनी में निजी व्यक्तियों द्वारा विभिन्न ग्रांटों/लीज पर लिए गए भूमि के किसी भी टुकड़े के बारे में पूरा ब्यौरा जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक करें।

रक्षा भूमि तथा भूमि रिकार्डों का कम्प्यूटरीकरण

रक्षा संपदा विभाग ने एन आई पी चेन्नई के सहयोग से रक्षा भूमि साफ्टवेयर विकसित किया है। यह साफ्टवेयर सम्पूर्ण रक्षा भूमि डाटा को रिकार्ड करता है। इस साफ्टवेयर का प्रयोग देश भर में रक्षा भूमि की क्षेत्रवार, राज्यवार तथा श्रेणीवार रिपोर्टें तैयार करने के लिए किया जा सकता है।
 
रक्षा भूमि परियोजना नवम्बर, 2006 में लांच की गई थी। रक्षा भूमि साफ्टवेयर का वर्तमान वर्जन 3.3 है। सेनाओं के लिए भूमि डाटा सी डी का विमोचन दिनांक 13 जुलाई, 2011 को माननीय एम एम पल्लम राजू, माननीय रक्षा राज्यमंत्री की उपस्थिति में श्री ए के एन्टनी, माननीय रक्षा मंत्री द्वारा किया गया था।