संस्थान के बारे में जानकारी

राष्ट्रीय रक्षा संपदा प्रबंधन संस्थान रक्षा संपदा भवन, उलान बाटर मार्ग, दिल्ली छावनी के भूतल पर स्थित है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1982 में मेरठ छावनी में की गई थी तथा 1995 में इसे दिल्ली शिफ्ट किया गया। वर्ष 2005 से निडम रक्षा संपदा भवन में कार्य कर रहा है। यह पुराने पालम हवाई अड्डे से एक किलोमीटर, इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

श्री सी रविन्द्र इसके निदेशक हैं।

देहरादून छावनी तथा देहूरोड छावनी में स्थित दो क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र भी छावनी बोर्डों तथा रक्षा संपदा कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।
 

यह संस्थान राष्ट्रीय भूमि रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम सेल का भी संचालन करता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा राज्य सरकार के राजस्व अधिकारियों को सर्वेक्षण प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय भूमि रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम हेतु धन ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मुहैया कराया जाता है।