फतेहगढ़ द्वितीय श्रेणी की छावनी है, जोकि 1870 में स्थापित की गई थी। बोर्ड समिति में 14 सदस्य है, जिसमें 7 निर्वाचित सदस्य है। छावनी क्षेत्र की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 14786 है। यह छावनी भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के फर्रूखाबाद जिले में स्थित है, तथा गंगा नदी के दहिने किनारे पर है। फतेहगढ़, फर्रूखाबाद जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। फतेहगढ़ एक छोटा शहर है और यहाँ पर औधोगिक क्षेत्र नहीं है। यहाँ पर भारतीय सेना के राजपूत रेजिमेन्ट सेन्टर और सिख लाई रेजिमेन्ट सेन्टर स्थापित है।
प्रमुख पहल:
छावनी परिषद के विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन हो चुका है। विद्यालयों में होने वाले छोटे खर्चो के लिए बोर्ड ने रू0 1000/- प्रतिमाह देने की स्वीकृति प्रदान की है। विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक अग्रेजी माध्यम (सी0बी0एस0ई0) की कक्षायें चलाई जा रही है। छावनी क्षेत्र के निवासियों तथा विद्यालयों की छात्र/छात्राओं को कम्प्यूटर बेसिक्स और जरीवर्क का व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया गया। छावनी विद्यालयों में संगीत, खेल तथा योगा/व्यायाम की भी कक्षायें चलाई जा रही है।
डिस्पेन्सरी के बारे में-
छावनी परिषद द्वारा एक डिस्पेन्सरी चलाई जा रही है जिसमें निम्नलिखित स्टाफ हैः-
2015-2016 में मेडिकल कैम्पो का आयोजन-
छावनी परिषद द्वारा छावनी क्षेत्र में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प, मोबाइल डिस्पेन्सरी, किशोरी क्लीनिक का आयोजन किया गया तथा निःशुल्क दवाईयाँ भी बाटी गई।