नैनीताल

वेबसाइट:

कार्यालय भवन:

बोर्ड का गठन:

नैनीताल छावनी प्राधिकरण 1878 में स्थापित किया गया था। समय बीतने के साथ, छावनी ने काफी प्रगति और विकास का अनुभव किया है और आज के अनुसार, यह एक श्रेणी- IV छावनी है जिसकी जनगणना 2011 के अनुसार 1398 है। 

अध्यक्ष

ब्रिगेडियर गौरव बग्गा

सम्पर्क सूत्र:

फोन नं. 05966-220357, 58

मुख्य अधिशासी अधिकारी

श्री वरुण कुमार

सम्पर्क सूत्र:

फोन नं. 05942-235380, फैक्स: 05942-232403

उपाध्यक्ष

बहादुर रौतेला

सम्पर्क सूत्र:

मो.नं. 09639438419

स्कूलों की जानकारी:

बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये बोर्ड एक पाठशाला चला रहा है। इस पाठशाला में प्रधानाध्यापिका सहित चार अध्यापिकाएं हैं । कैंट नगर पालिका क्षेत्र से लगा हुआ है तथा यहां अनेक अच्छे शिक्षण संस्थान हैं जिनमें कैंट क्षेत्र के लोग भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। । यहां पेयजल, विद्युत, कुर्सी, मेज, बालक-बालिकाओं के पृथक शौचालय इत्यादि सुविधायें उपलब्ध हैं। स्वस्थ वातावरण बनाये रखने के लिये चिकित्सा कैंप भी लगाये जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों के मध्य संक्रामक रोग न फैले। यदि कोई प्रतिकूल रिपोर्ट प्राप्त होती है तो उसे रोकने के उपाय किये जाते हैं। पाठशाला में मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति तथा निःशुल्क पुस्तकें भी प्रदान की जाती हैं।

स्कूल

प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक

श्रीमती हेमा कांडपाल

अस्पताल/औषधालय की जानकारी

बोर्ड अपनी स्वयं की एक डिस्पेंसरी संचालित करता है |

1.एक पार्ट टाइम डॉक्टर
2.एक फार्मासिस्ट
3.एक चपरासी-सह-चौकीदार
4.एक पार्ट टाइम दांत चिकित्सक
5.एक नेत्र चिकित्सक

नोट: ओपीडी दवाएं मरीजों को मुफ्त में वितरित की जाती हैं। औषधालय में औषधियों का पर्याप्त प्रावधान है ।

अस्पताल/औषधालय

चिकित्सा अधीक्षक/आरएमओ

डा0 जी पी साह

सम्पर्क सूत्र:

मो. नं. 09412086007

अतिथि गृह

अतिथि गृह का विवरण

अतिथि गृह का नाम:  सम्राट गेस्ट हाउस
पता:

छावनी मार्किट भवाली रोड ,

तल्लीताल नैनीताल 

सम्पर्क करें:

श्री प्रिंस पंवार 

 05942-235380

अधिक जानकारी के लिए :