भूमि तथा भवनों को किराए पर लेना

  • रक्षा संपदा महानिदेशालय रक्षा संबंधी उद्देश्यों के लिए अचल संपत्तियों को किराए पर लेने तथा किराएदारी छोड़ने व अधिग्रहण करने तथा अधिग्रहण त्यागने संबंधी प्रस्ताव तैयार करता है।
  • किराए पर ली गई/अधिग्रहित संपत्तियों के किराए तथा अन्य मुआवजे के लिए स्वीकृति/धन जारी करना।

  • युद्ध/रक्षा बलों की लामबंदी के दौरान जिन लोगों की संपत्तियां प्रयोग में लाई गई हैं/क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें अनुग्रहपूर्वक अदायगी/मुआवजा देने के प्रस्ताव तैयार करना।
     

वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के पास 3117 भवन तथा लगभग 72386 एकड़ भूमि (निजी तथा राज्य सरकार के स्वामित्व वाली) किराए पर है। लगभग 13250 एकड़ भूमि अधिग्रहणाधीन है।