भूमि प्रभाग

          रक्षा सेनाओं को प्रशिक्षण, रेंज, डिपो, आवास, शिविर, कार्यालयों आदि सैन्य गतिविधियों के लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यकता होती है। इसलिए रक्षा मंत्रालय के पास लगभग 17.54 लाख एकड़ के भू-भाग का स्वामित्व है जिसमें से लगभग 1.57 लाख एकड़ भूमि 62 अधिसूचित छावनियों में तथा लगभग 15.96 लाख एकड़ भूमि इन छावनियों के बाहर है। इस भूमि के दैनिक प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रयोक्ता सेनाओं की है।